कोदवा गोडान में नई एटीएम मशीन शुरू, ग्रामीण क्षेत्र को मिली आधुनिक बैंकिंग सुविधा
कोदवा गोडान और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। आमजन की बैंकिंग संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोदवा गोडान में नई एटीएम मशीन का शुभारंभ कर दिया गया है। इस एटीएम के चालू हो जाने से अब लोगों को नकद पैसे निकालने के लिए दूर-दराज के कस्बों या बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इस एटीएम मशीन की खास बात यह है कि यहां सभी बैंकों के एटीएम कार्ड से नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे सभी प्रमुख UPI ऐप्स के माध्यम से भी कैश निकालने की सुविधा दी गई है, जिससे लोगों को लेन-देन में काफी सहूलियत मिलेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक एटीएम की सुविधा न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। विशेषकर बुजुर्गों, मजदूरों और महिलाओं को बैंकिंग कार्यों के लिए बाहर जाना पड़ता था। नई एटीएम मशीन शुरू होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी, साथ ही डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह एटीएम मशीन अनिल मोबाइल एवं इंडियन बैंक के बगल में, मेन रोड कोदवा गोडान में स्थापित की गई है, जो आम लोगों के लिए आसानी से पहुंच योग्य स्थान है। क्षेत्रवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे कोदवा गोडान के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

