HEADLINE
Dark Mode
Large text article

छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगायुवा प्रभाग एवं जिला अध्यक्ष का हुआ मनोनयन*



छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष  कामू बैगा युवा प्रभाग एवं जिला अध्यक्ष का हुआ मनोनयन*





कबीरधाम! बता दें कि बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के आर शाह का एक दिवसीय दौरा रहा शहर में स्थित लोहारा बायपास रोड में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शाह जी का भव्य स्वागत किया, शाह जी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा की पूजा कर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया गया ।


अपने प्रवास के दौरान विश्राम गृह कवर्धा में प्रेस कांफ्रेंस कर, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग कामू बैगा सहित मोहित धुर्वे को जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग एवं  जिला अध्यक्ष नरेंद्र धुर्वे का मनोनयन कर कामू बैगा , नरेंद्र धुर्वे,और मोहित धुर्वे को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपा गया।

प्रेस वार्तालाब में शाह जी ने बताया कि शाह जी कि, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हसदेव अरण्य से लगा हुआ जंगल केते का 1742 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि को, सामान्य वन भूमि कर दिया गया, जिसको लेकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल,मुख्यमंत्री के नाम पर कबीरधाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है, और पुनः 1742 हेक्टेयर जमीन को संरक्षित वन भूमि रखा जाए, छत्तीसगढ़ सरकार ऐसा नहीं करता है तो फिर संगठन न्यायालय की दरवाजा खटखटाएगा। 

वहीं प्रेस वार्तालाब में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगा ने बताया कि जल्द ही पूरे राज्य में प्रदेश स्तरीय संगठन का विस्तार किया जाएगा, और छत्तीसगढ़ के आम जनता से अपील करते हुए कहा कि,केते की 1742 हेक्टेयर को बचाने और छत्तीसगढ़ राज्य को सुरक्षित रखने कहा।


आयोजित प्रेसवार्ता में रोशनी मेरावी, सुशील धुर्वे, चंदन सिंह धुर्वे, गणेश धुर्वे, साहिल मरकाम, गोविंद धुर्वे , हेमलाल मरकाम, मनीष यादव, सुरेश धुर्वे, राजू सिंह पवार, ओमकार सिंह सिंद्राम , उत्तम नेताम, रामभरोसा, लक्ष्मण, राममोहन सहित सैकड़ों के तादात में सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post a Comment